आज पूरे देश भर स्वास्थ्य संस्था बन्द !
काठमांडू, १९ जुलाई । नेपाल चिकित्सक संघ ने कहा है कि आज (बिहीबार) देशभर संस्था संस्था में आकस्मिक सेवा के अलवा अन्य स्वास्थ्य सेवा बन्द की जाएगी । जुम्ला में अनशनरत डा. गोविन्द केसी की जीवन रक्षा के खातिर सरकार को दबाव देने के लिए संघ ने यह निर्णय लिया है । संघ का कहना है कि डा. केसी की मांग सम्बोधन किए बिना ही उनको जबरजस्ती जुम्ला से काठमांडू लाया जा रहा है, जिसके चलते सरकार की नीयत पर आंशका है ।
संघ ने कहा है कि सरकार द्वारा गठित विज्ञ समूह के सुझाव अनुसार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा कार्यान्ववयन की वातावरण निर्माण होना चाहिए । संघ को यह भी मानना है कि अगर यही कारण डा. केसी का जीवन में कुछ हो जाता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है । संघ ने निर्णय किया है कि आज देशभर के स्वास्थ्य संस्था में आकस्मिक बाहेकसभी सेवा बन्द किया जाएगा और दिन १ बजे माइतीघर मण्डला में प्रदर्शन किया जाएगा । डा. केसी समर्थक डाक्टरों का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाप्रति सम्वेदनशील नहीं दिखाई दिया है ।