राष्ट्रीय सभा बैठकः चार विधेयक बहुमत से स्वीकृत (विद्येयक विवरण सहित)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ अगस्त ।
राष्ट्रीय सभा की आज की बैठक ने मुलुकी संहिता संबंधी कुछ नेपाल आईनों का संशोधन करने वाले विधेयक—२०७५ समेत चार विधेयकों को बहुमत से स्वीकृत किया है ।
उनमें विकलांग अधिकार संबंधी विधेयक—२०७५, वातावरण संरक्षण पहला संशोधन विधेयक-२०७५ और संकटापन्न वन्यजंतु तथा वनस्पति के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर नियंत्रण पहला संशोधन विधेयक-२०७५ शामिल हैं ।
बैठक के शुरू में ही विशेष समय में सांसदों ने मौजूदा कानून में बलात्कार के दोषी पर निर्धारित सज को और कड़ा बनाने की सरकार से माँग की थी । इसके अलावा हालिया बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई क्षति के प्रति सरकार का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सांसदों ने पीडितों को मुआब्जा मुहैया कराने की माँग की । साथ ही कई अन्य समसामयिक परिस्थितियों के प्रति सांसदों ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराया था ।