प्राविधिक अध्ययन के लिए सौँ से अधिक नेपाली छात्रों को चीनद्वारा लेटर अफ एडमिसन प्रदान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ अगस्त ।
चीन में अलग अलग प्राबिधिक बिषयों में अध्ययन करने के लिए चीन सरकार ने सौँ से अधिक नेपाली छात्रों को काठमांडू में लेटर अफ एडमिसन प्रदान किया है ।
शिक्षा, विज्ञान तथा प्रथा प्रबिधि मंत्री गिरीराजमणि पोखरेल और नेपाल के लिए चीनी राजदूत इउ होंग ने काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में छात्रबृति प्राप्त सौँ से अधिक छात्रों को चीन के बिभिन्न विश्वविद्यालय में भर्ना के लिए लेटर अफ एडमिसन प्रदान किया ।
मौके पर शिक्षा,बिज्ञान तथा प्रबिधि मंत्री गिरीराजमणी पोखरेल ने चीन सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए इस सहयोग की सराहना की ।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के समृद्ध नेपाल सुखी नेपाली के नारे को साकार करने के लिए आगामी दिनों में चीन सरकार के सहयोग की अपेक्षा नेपाल की है ।
कार्यक्रम में नेपाल के लिए चीनी राजदूत इउ होंग ने कहा कि समानता और पारस्परिक लाभ के आभा पर चीन नेपाल के साथ मिल्कर काम करेगा ।
