शिक्षा और स्वास्थ्य की पुरी दायित्व राज्य को लेने की जरुरत हैंः नेता भट्टराई
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ अगस्त ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के स्थायी कमिटी के सदस्य एवं सांसद योगेश भट्टराई ने कहा कि अब शिक्षा और स्वास्थ्य की पुरी दायित्व राज्य को लेने की जरुरत है ।
काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में नेता भट्टराई ने कहा कि संविधान में शिक्षा और स्वास्थ्य को मोलिक हक का दर्जा दिया गया है इसलिए इस दायित्व को पुरी करने की जिम्मेदारी राज्य की है ।
इसीतरहा, पूर्व–प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा कि संचारकर्मी और संचारगृह को अपने व्यत्क्तिगत स्वार्थ से उपर उठकर जनता और देश के हित में कलम चलाने की जरुरत है ।
काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में पूर्व–प्रधानमंत्री नेपाल ने कहा कि प्रेस स्वतंत्रता का सहि इस्तेमाल करने की जÞरुरत है ।