प्रसिद्ध गायक तथा कलाकार रिमाल हमारे बीच नहीं रहे
काठमांडू, ३१ अगस्त । प्रसिद्ध नायक हरिप्रसाद रिमाल अब हमारे बीच नहीं हैं । रिमाल नेपाली गीत संगीत क्षेत्र कें वह हस्ती हैं, जो रेडियो नेपाल के प्रथम गायक के रुप में जाने जाते हैं । रिमाल का निधन आज सुबह हुआ है । वह नेपाली नाटक तथा चलचित्र के अभिनेता तथा निर्देशक भी हैं ।

रिमाल अभिनित आमा, मनको बाँध, परिवर्तन, के घर के घेरा, सन्तान आदि फिल्म चर्चित हैं । वि.स. २००७ साल में स्थापित रेडियो नेपाल के संस्थापक भी रहे रिमाल ने शंकर लामिछाने रचित गीत में संगीत देकर रेडियो नेपाल में प्रथम बार गीत गया था, जो रेडियो नेपाल से प्रसारित प्रथम गीत भी है । स्व. रिमाल की भौतिक शरीर को आज ही पशुपति आर्यघाट में अन्तिम दाहासंस्कार किया जा रहा है ।