फुजेल घटना के मुख्य आरोपी छविलाल जेल से रिहा
काठमांडू, १० सितम्बर । गोरखा जिला फुजेल निवासी कृष्णप्रसाद अधिकारी के हत्या में संलग्न होने की आरोप में जेल में रहे मुख्य अभियोगी छविलाल पौडेल जेल से रिहा हुए हैं । जिला अदालत चितवन अनुसार पौडेल रिहा हुए है । अदालत ने आइतबार पौडेल को निर्दोष बताकर रिहा करने के लिए आदेश दिया था ।
चितवन जिला अदालत के मुख्य न्यायाधीश कुलप्रसाद शर्मा ने १३ प्रतिवादियों में से १२ को सफाई देने का निर्णय यिका है । अदालती आदेश के बाद पौडल सोमबार सुबह डिल्लीबाजार स्थित कारागार से जेल मुक्त हुए हैं । जेल से बाहर आए पौडेल को स्वागत के लिए उनके समर्थक विभिन्न ‘पंचे बाजा’ (नेपाली लोक बाजा) लेकर डिल्ली बाजार कारागार पहुँचे थे । पौडेल ने गत आषाढ २५ गते सर्वोच्च अदालत में आत्मसमर्पण किया था ।
रिहा होने के बाद पौडेल ने कहा कि पीडित परिवार की सदस्यों की गलत बुझाई के कारण उनके विरुद्ध मुद्दा पंजीकृत किया गया था । उन्होंने कहा– ‘उन लोगों ने वास्तविकता समझने से पहले ही मेरे विरुद्ध मुद्दा पंजीकृत किया, उन लोगों को कोई भी पश्चताप न हो ।’
