Sun. Mar 23rd, 2025

छह दिवसीय औपचारिक चीन भ्रमण में उपराष्ट्रपति नंदबहादुर पुन, आश्विन ८ को लौटेंगें नेपाल


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० सेप्टेम्बर ।
छह दिवसीय औपचारिक चीन भ्रमण के क्रम में उपराष्ट्रपति नंदबहादुर पुन बुधबार चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी छेंदू पहुँचे हैं ।
छेंदु अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उपराष्ट्रपति पुन का स्वागत सिचुआन प्रांत जनसरकार के उपसचिव यान वि पिंग ने किया था ।
चीन प्रस्थान के समय त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उनकी विदाई गृहमंत्री रामबहादुर थापा ने की थी । उनके सम्मान में नेपाली सेना की एक टुकड़ी ने सम्मानगारत अर्पण किया था । उपराष्ट्रपति पुन आश्विन ८ गते को नेपाल लौटेंगे ।
इसितरह, चीन दौरे पर रहे नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी नेकपा के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग क्वी सान के साथ मुलाकात की ।
मुलाकात के दौरान अध्यक्ष प्रचंड ने उपराष्ट्रपति सान को बताया कि नेपाल में द्वंद्व समाप्त होकर देश समृद्धि की राह पर है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *