निजगढ विमानस्थल स्तान्तरण कर सागरनाथ में बनाने के लिए प्रस्ताव
काठमांडू, २० सितम्बर । नेपाली कांग्रेस के नेता डा. शेखर कोइराला ने कहा है कि बारा जिला निजगढ में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल को स्तान्तरण कर सर्लाही जिला सागरनाथ में बनाने के लिए प्रस्ताप किया है । त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता कोइराला ने कहा कि सागरनाथ में ३ हहजार बिघा जमिन है, वही जमीन में अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल निर्माण करना ठीक रहेगा ।
उन्होंने कहा कि निजगढ विमानस्थल निर्माण किया जाता है तो २४ लाख रुख काटना पड़ेगा । उनका मानना है कि एक ही बार २४ लाख रुख काटेगें तो वातावरण में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, भयावह अवस्था सिर्जना हो सकता है, इसलिए इस विषय में सरोकारवाला पक्ष को ध्यान जाना जरुरी है ।
