Mon. Mar 24th, 2025

दिल दहलानें बाली घटनाः एसिड डालकर ६ महीने के बच्चे की हत्या


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० सेप्टेम्बर ।
अछाम जिले की तुर्माखाद गाँवपालिका–४ में एसिड डालकर एक ६ महीने के बच्चे की हत्या कर दी गई है । स्थानीय देवसरा वयक के ६ महीने के बेटे मुस्कान पर एसिड डाल दिया गया, जिससे बुरी तरह झुलस चुके बच्चे को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।
इस मामले की अभियुक्त बच्चे की ही चाची २५ वर्षीया जानकी बयक को गिरफ्तार किया गया है, ये जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय अछाम के डीएसपी जनक शाही ने दी । जानकारी के मुताबिक पारिवारिक खुन्नस निकालने के लिए बच्चे पर एसिड हमला किया गया है ।

इसीतरह, मलेशिया में जहरीली शराब पीने से मरने वाले नेपालियों की संख्या ६ हो गई है । जÞहरीली शराब के सेवन से बसेरी–३ धादिङ के मीमबहादुर घले, मसिना–६, रुपन्देही के रामकुमार यादव, अमरगढी–५, डडेल्धुरा के विशाल बुढाथोकी, पश्चिमकुसाहा–९, सुनसरी के सञ्जय उराव, सिद्धिथुम्का–९, इलाम के बलबहादुर कुलुङ्ग और पता अज्ञात रहे आइतसिंह गोले की हुई मृत्यु की जानकारी क्वालालम्पुरस्थित नेपाली दूतावास ने दी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *