क्या प्रचण्ड काे बेजिंग ने महत्तव नहीं दिया ?
काठमाडौं–२० सितम्बर


rLg e|d0f ;s]/ :jb]z kms{g’ePsf g]kfn sDo’lgi6 kf6L{ -g]skf_ sf cWoIf k’iksdn bfxfn …k|r08Ú nfO{ a’waf/ lqe’jg cGt/f{li6«o ljdfg:yndf :jfut ub}{ g]skfsf g]tf afdb]j uf}td . t:jL/ M k|bLk/fh jGt, /f;;
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के औपचारिक निमन्त्रण में चार दिन का चीन भ्रमण समाप्त कर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बुधबार रात काे स्वेदश अा चुके हैं । एमाले–माओवादी एकता के बाद एकीकृत पार्टी के अध्यक्ष की हैसियत में प्रचण्ड की ये विदेश यात्रा चीन के लिए पहली थी ।भारत भ्रमण से अाने के बाद प्रचण्ड चीन यात्रा पर गए थे । वैसे ताे प्रचण्८ का मानना है कि यह यात्रा सफल रही अाैर सम्बन्धाें के विस्तार में मददगार साबित हाेगी । हर बार चीन जाने के क्रम में प्रचण्ड की मुलाकात बेजिंग जाकर चीनी राष्ट्रपति के साथ अवश्य हाेती थी किन्तु इस बार यह सम्भव नहीं हाे सका । यद्यपि उन्हाेंने कहा कि उनकी चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की याेजना नहीं थि पर जानकाराें का मानना है कि उन्हें चीन में नजरअंदाज किया गया । भारत भ्रमण के समय जाे सम्मान मिला उसके विपरीत चीन में स्थिति थी ।
चीन यात्रा में जाने से पहले चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का दावा सचिवालय ने किया था । भारत भ्रमण के समय भारतीय प्रधानमंत्री माेदी से हुई लम्बी बातचीत के बाद प्रचण्ड चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करना चाह रहे थे पर एेसा हाे नहीं पाया ।