मेयर वड के विरुद्ध ११ सांसद्
धनगढी, २८ सितम्बर । प्रदेश नं. ७ में प्रदेश राजधानी को लेकर तीव्र विवाद दिखाई दिया है, एक उप–नगरपालिका के मेयर और प्रदेश सांसदों के बीच वहां आपस में द्वन्द्व बढने लगा है । प्रदेश राजधानी संबंधी विषयों में उत्तेजक अभिव्यक्ति देने की आरोप में प्रदेश सांसदों ने धनगढी उपमहानगरपालिका के मेयर नृप वड के उपर कारवाही मांग किया है । प्रदेश संसद् में प्रतिनिधित्व करनेवाले ११ सांसदों ने जिला प्रशासन कार्यालय में वड के ऊपर कारवाही करने के लिए लिखित निवेदन ही पंजीकृत करवाए हैं ।
स्मरणीय है, प्रदेश नंं ७ की अस्थायी राजधानी धनगढी है । लेकिन प्रदेशसभा द्वारा निर्मित समिति ने गोदावरी को स्थायी राजधानी के रुप में सिफारिश किया, जिसके विरुद्ध धनगढी के मयेर वड खूद आन्दोलन में उतर आए हैं । वड के ही नेतृत्व में बुधबार प्रदेशभा के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध सभा को सम्बोधन करते हुए मेयर ने कहा कि अगर राजधानी स्थान्तरण किया जाएगा तो प्रदेश सभा में आग लगा देंगे, प्रदेश सांसदों की घर में आगजनी की जाएगी ।
मेयर वड की इस तरह की अभिव्यक्ति के विरुद्ध प्रदेश सांसदों ने प्रशासन में वड के ऊपर कारवाही मांगते हुए निवेदन पंजीकृत किया है । बाद में मेयर वड ने अपने अभिव्यक्ति के प्रति माफी मांग लिया है । उन्होंने कहा है कि आक्रोश में आकर मुझसे गलत शब्द का प्रयोग हुआ है, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं । लेकिन उनका कहना है कि कुछ वन तस्कर और भू–माफिया के संलग्नता में गोदावरी नगरपालिका–४ स्थित जंगलों में प्रदेश राजधानी तय की गई है ।
