दादा ने किया अपने ही पोती के ऊपर घिनौनी हरकत
दाङ, १ अक्टूबर । अपने ही पोती के ऊपर बलात्कार करने की आरोप में एक वृद्ध को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दाङ, लमही निवासी ६२ वर्षीय खलिराम चौधरी को आइतबार रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस को कहना है कि आइतबार रात में ही उन्होंने अपने १२ वर्षीया पोती के ऊपर बलात्कार किया, ऐसी समाचार पुलिस को आया था । उसके तुरन्त बाद चौधरी को गिरफ्तारी में ले गया है ।
अभियुक्त पुलिस ने अपनी घिनौनी हरकत पुलिस के सामने स्वीकार किया है । पुलिस ने कहा है कि पीडित बालिका को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, उनकी अवस्था सामान्य है और घटना के संबंध में थप छानबीन हो रहा है ।
