निर्मला हत्याकाण्डः कञ्चनपुर में फिर आन्दोलन शुरु
कञ्चनपुर, १ अक्टूबर । निर्मला पन्त की बलात्कार के बाद हत्या की गई है, जो दो महीना हो चुका है । लेकिन अभी तक अपराधी का पहचान ना होने के कारण कञ्चनपुर में फिर आन्दोलन शुरु हुआ है । अपराध में संलग्न व्यक्ति गिरफ्तार करने में सरकार पूर्णतः असफल दिखाई दिया है । बलात्कार संबंधी सभी प्रमाण पुलिस प्रशासन से ही नष्ट हो जाने के कारण आम सर्वसधारण को कहना हैं कि अपराधी कौन हैं ? पुलिस प्रशासन को पता है, लेकिन प्रशासन और राजनीतिक संरक्षण में ही अपराधी को रखा गया है ।
सच जो भी हो, आम सर्वसधारणों ने कञ्चनपुर के तत्कालीन डिएसपी विष्ट के पत्र किरण और भीमदत्त नगरपालिका के मेयर के भतीज आयुष के ऊपर आशंका किया था, लेकिन जब उन लोगों की डीएनए रिपोर्ट में कहा गया है कि वे लोग निर्दोष हैं, तब स्थानीबासियों ने सोमबार से आन्दोलन शुरु किया है । नेपाल विद्यार्थी संघ की अगुवाई में सोमबार कञ्चनपुर के शैक्षिक संस्था बन्द कर आन्दोलन शुरु की गई है । नेविसंघ ने सुदूरपश्चिम विश्वविद्यालय से एक विरोध ¥याली भी निकाला है, नेविसंघ ने कहा है कि आन्दोलन को जारी रखा जाएगा ।
