सुरक्षा निकाय के प्रति अविश्वास बढ़ रहा हैः केसी
म्याग्दी, १ अक्टूबर । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा पूर्व सहमहामन्त्री अर्जुननरसिंह केसी को कहना है कि सुरक्षा निकाय के प्रति आम जनता की अविश्वास बढ़ रही है । म्याग्दमी में सोमबार आयोजित कार्यक्रम में निर्मला पन्त बलात्कार और हत्या संबंधी प्रसंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश भर महिला हिंसा और बलात्कारजन्य घटना बढ़ रही है, शान्ति सुरक्षा में सरकार असफल दिखाई दिया है, सुरक्षा निकाय की संस्थागत मर्यादा कमजोर हो रहा है ।
नेता केसी को यह भी कहना है कि निर्मला पन्त हत्यकाण्ड संबंधी छानबिन समिति द्वारा तैयार प्रतिवेदन जनता के सामने रखना चाहिए । उन्होंने आगे कहा– ‘छानबिन आयोग द्वारा तैयार प्रतिवेदन अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, इसका रहस्या क्या है ?’ नेता केसी नेपाल प्रेस युनियन जिला शाखा म्यादी की ७वें साधारणसभा तथा ५वीं अधिवेशन उद्घाटन के लिए म्याग्दी आए हैं ।
