त्याेहार अाैर मँहगाई की मार
काठमाडौं – जैसे जैसे त्याेहार नजदीक अा रहे हैं काठमान्डाै में मँहगाई चरम सीमा काे पार कर रही है । राजधानी में खाने तेल, मैदा, चीनी, दूध, सब्जी अादि का मूल्य अचानक बढ गया है । सरकार द्वारा मँहगाई राेकने के लिए संयन्त्र बनाने पर भी व्यवसायी मनमानी ढंग से कीमत वसूल कर रहे हैं ।

खाने तेल अाैर मैदा में १५ रुपैया तक मूल्य बढे हैं । सब्जी की कीमत में अंधाधूँध कीमत बढी है ।