डा सीके राउत काे गाैर से हिरासत में लिया गया
काठमाडौं– ७ अक्टूबर
स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन के अभियन्ता डा सीके राउत काे राैतहटक के गौर से हिरासत में लिया गया है ।

उनके साथ २ कार्यकर्ताअाें काे भी हिरासत में लेके की जानकारी मिल रही है ।

डा राउत काे राज्य विप्लवविरुद्ध के अाराेप में रविवार साढे ४ बजे गौर से हिरासत में लिया गया है । उन्हें जिला प्रहरी कार्यालय में रखा गया है ।
जिला अदालत रौतहट में तारिख जाने के क्रम माें उन्हें हिरासत में लिया गया है ।

