Mon. Mar 24th, 2025

सत्तारुढ दल के सांसदाें द्वारा सरकार की अालाेचना

काठमाडौं–

सत्तारुढ दल के सांसदाें द्वारा   स्रोत सुनिश्चित किए गए आयोजना के  बजट में कटौती हाेने पर सरकार की तीव्र आलोचना की है।

सत्तारुढ नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के प्रतिनिधिसभा के सांसद एवम् पूर्वअर्थमन्त्री विष्णु पौडेल ने बजट कटाैती के विषय काे लेकर सरकार की अालाेचना की है ।

संघीय संसद अन्तरगत के अर्थ समिति के रविवार की बैठक में बाेलते हुए उन्हाेंने अर्थमंत्रालय काे सचेत कराया ।

सत्तारुढ नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के ही दूसरे सांसद एवम् पूर्व अर्थमन्त्री सुरेन्द्र पाण्डे ने भी छाेटे अायाेजन की जिम्मेदारी स्थानीय तह काे नहीं दिए जाने के विषाय पर सरकार की अालाेचना की है ।

यह भी पढें   जनकपुरधाम में गुजराती में नव दिवसीय श्री राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ शुरू

 

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *