नेता वामदेव काे चुनाव लडाने के लिए काठमान्डाै ७ की सीट खाली करायी गई
नेकपा नेता वामदेव गौतम काठमाडौं ७ से चुनाव लड्ने जा रहे हैं ।
डोल्पा, दैलेख, बैतडी, बाँके अाैर नवलपरासी जिला के सांसद द्वारा राजीनामा देने के लिए तैयार हाेने पर भी नेता वामदे के नही मानने पर काठमाडौं ७ के रामवीर मानन्धर गौतम के लिए सीट खाली करने जा रहे हैं ।
मानन्धर राजीनामा के लिए सोमबार नेकपा के सचिवालय बैठक में निवेदन दे चुके हैं। उनके राजीनामा काे संसद से स्वीकृत हाेने की प्रक्रिया अागे बढने के साथ ही गौतम काे बुधबार हाेने वाले सचिवालय बैठक से उस क्षेत्र में उम्मीदवार बनाने की नेकपा तैयारी कर रही है ।
इस बीच मानन्धर सम्पर्क में नहीं हैं उनका माेबाइल स्वीच अाफ अा रहा है । यह खबर अाज के नया पत्रिका में प्रकाशित है ।