Thu. Mar 20th, 2025

राजपा नेपाल छठ तक इंतजार करेगी

काठमाडौं -११ अक्टूबर

राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल अपनी माँग पुरी करने के लिए सरकार काे छठ तक समय देने के लिए तैयार हुअा है ।

राजपा अध्यक्षमण्डल सोमबार प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओलीके साथ मुलाकात कर के माँग पुरी करने के लिए दवाब दिया था ।  बताया जा रहा है कि मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सकारात्मकता दिखाई है ।

राजपा अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजेन्द्र महतो ने कहा है कि, ‘प्रधानमन्त्री  जी ने अाश्वासन दिया है । इसलिए हम छठ तक इंतजार करेंगे ।

यह भी पढें   सर्वोच्य अदालत ने जारी की कारण बताओं नोटिस पूछा मिश्रा को स्वास्थ्य सचिव पद पर क्यों नियुक्त नहीं किया गया

अाज के नागरिक से ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com