राजपा नेपाल छठ तक इंतजार करेगी
काठमाडौं -११ अक्टूबर

राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल अपनी माँग पुरी करने के लिए सरकार काे छठ तक समय देने के लिए तैयार हुअा है ।
राजपा अध्यक्षमण्डल सोमबार प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओलीके साथ मुलाकात कर के माँग पुरी करने के लिए दवाब दिया था । बताया जा रहा है कि मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सकारात्मकता दिखाई है ।
राजपा अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजेन्द्र महतो ने कहा है कि, ‘प्रधानमन्त्री जी ने अाश्वासन दिया है । इसलिए हम छठ तक इंतजार करेंगे ।
अाज के नागरिक से ।