Fri. Mar 29th, 2024

सरकार प्रदेश काे कमजाेर करना चाह रही है : मुख्यमंत्री राउत

वीरगन्ज।



 

प्रदेश नम्बर २ के मुख्य मन्त्री लालबाबु राउत गद्दी ने कहा है कि संविधान द्वारा प्रदत अधिकार काे संघीय सरकार देना ही नही चाह रही है ।   पर्सा के जिराभवानी गाँवपालिका अाैर पटेर्वा सुगौली गाँवपालि के बीच में पडने वाला भलुवाही खोला का स्थलगत अनुगमन करते हुए मुख्य  मन्त्री राउत ने यह अाराेप लगाया है ।

इसे सुनिए

मधेशी होने के कारण कार्बाई : मुख्यमंत्री लालबाबू गद्दी Chief Minister Lalbabu Raaut

उन्हाेंने कहा कि संघीय सरकार संविधान की भावना के विपरित बजट तथा अधिकार का बटवारा नही किया है जिसके  कारण जनता काे जैसा सेवा देना चाहिए वह नही हाे पा रहा है ।  उन्हाेंने कहा कि ‘संविधान द्वारा प्रदान  अधिकार काे अगर संघीय तथा प्रदेश सरकार सही तरीका से उपयाेग करते हैं ताे गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्या का अन्त हाे सकता है अाैर कम समय में देश का विकार भी सम्भव हाे सकता है । जबकि सरकार प्रदेश काे कमजाेर करने पर लगी हुई है । संघीय सरकार बजट वितरण में विभेद कर रही है ।  ।

पर्सा के हजारौं विघा खेती योग्य जमीन  भलुवाही खोला  में समाहित हाेने का स्थलगन अनुगमन के बाद आयोजित कार्यक्रम काे सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री राउत ने समस्या समाधान का अाश्वासन दिया ।



About Author

यह भी पढें   पहाड़ी क्षेत्र के विकास में सरकार प्रतिबद्ध है – मुख्यमन्त्री कार्की
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: