प्रधानमंत्री अाेली अस्पताल में भरती
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली का स्वास्थ्य साेमवार की सुबह अचानक अाैर भी बिगडने की वजह से उन्हें त्रिवि शिक्षण अस्पताल में भरती किया गया है । प्रधानमन्त्री के सचिवालय स्राेत के अनुसार अाज सुबह तबियत अधिक खराब हाेने के कारण उन्हें अस्पताल भरती किया गया है । ।
रविवार सचिवालय ने एक प्रेस नाेट के द्वारा ओली काे मौसमी सर्दी खाँसी हाेने की जानकारी दी गई थी । चिकित्सक की सलाह के अनुसार प्रधानमंत्री काे अाराम करने की सलाह दी गई थी । स्वास्थ्य में समस्या के कारण ही शनिवार अायाेजित चायपानी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अाेली शामिल नही हाे पाए थे ।
