अतिथियाें के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री अाेली तीन दिन से साेल्टी में
काठमामाडौं —
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली सम्मेलन में आए अतिथियाें के स्वागत के लिए तीन दिन से हाेटल साेल्टी में रह रहे हैं ।
प्रधानमन्त्री एक चर्च के कार्यक्रम में सहभागी हाेने के लिए अपना निवास स्थान छाेड कर साेल्टी में रह रहे हैं जिसे कई कूटनीतिक विशेषज्ञ सही नही मान रहे । उनका मानना है कि एक चरचृ के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री का यह कदम कूटनीति विपरीत है जिसका विश्व परिदृश्य में सही संदेश नहीं जाएगा ।
Loading...