Fri. Mar 29th, 2024

चिनिया बाजार मे रक्तचन्दन का बिक्री मुल्य अभी १२हजार से १८हजार प्रति किलो पहुंच गयी है। इसका फाइदा उठाने के लिए तस्करों का बडा जमात सक्रिय है । श्रोत के अनुसार भक्तपुर,काभ्रे और सिन्धुपालचौक जिला मे तस्करों व्दारा करिब १०० टन रक्तचन्दन छिपा कर रखा गया है । तस्कर अपनी ओर से पुरी कोशिस कर रहें हैं कि इसे किसी भी किमत पर चिनियाँ बाजार मे पहुंचाया जाय । इसके लिये नेपाल पुलिस को भी मिलाने की कोशिस की जारही है । लेकिन नेपाल पुलिस ने कह दिया है कि इन्हे उपर से आदेश नहीं है और उपरी इसारे विना वे लेजाने की छुट नहीं देसकते हैं । इसके बाबजुद तस्करों व्दारा कुछ जोखिम लेकर भी चन्द्न को चीन पहुचाने का काम किया जारहा है । कुछ तस्कर पुलिस को मिलाने मे व्य्स्त हैं और कुछ चोरी छिपे इसे पार कराने मे लगें हैं ।

इसबिच पुलिस की कडी निगरानी के कारण चन्दन तस्करी मे कमी हुई थी ।लेकिन हाल ही  मे तिनों जिला के पुलिस प्रमुख के बदली होने तथा उनके जगह नयाँ प्रमुख की बहाली होने का फाइदा तस्करों को मिल रहा है । सिन्धुपाल चौक के पुलिस प्रमुख मे प्रताप गुरुङ , भक्तपुर प्रहरी प्रमुख मे दिलीप चौधरी, और काभ्रे प्रहरी प्रमुख मे प्रहरी उपरीक्षक गीता उप्रेती की बहाली हुई है । ये तिनो प्रमुख का कहना है कि तस्करी रोकने के लिये कडी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है । आनेवाले दिनो मे कडाइ के साथ पालन किया जयेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: