Tue. Apr 22nd, 2025

लगातार वर्षा से देश भर का जनजीवन अस्त-व्यस्त,हवाइ उडान भी प्रभावित

तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण देश भर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । कुछ जिला मे वर्षा रुकने का नाम नही ले रही है वहाँ की स्थिति भयावह होती जा रही है । इस बिच लगातार हो रही वर्षा के कारण काठमाडू से विभिन्न जगह जानेवाले आन्तरिक हवाइ उडान भी प्रभावित हुआ है । त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल के आन्तरिक ड्युटी कार्यालय के अनुसार अभी काठमाडू से विराटनगर, पोखरा, सिमरा, तुम्लिङ्टार, भरतपुर सहित कइ जगहों जानेवाले उडान अभी तक नही जा पाये हैं । प्रधान्मन्त्री बाबुराम भट्टराइ को भी आज पोखरा जाने वक्त विमानस्थल पर काफी देर प्रतिक्षा करना परा हलाकि कोए भी उडान अभी तक रद्द नही किया गया है ।

यह भी पढें   विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा बैंकॉक की ओर

मौसम पूर्वानुमान महाशाखा काठमाडू के  मौसमविद् राजुधर प्रधानाङ के अनुसार आज देश भर वर्षा जारी रहेगी ।उनके अनुसार अभी दो दिन त्क वर्षा होती रहेगी । अभी तक सबसे ज्यादा पानी पोखरा मे ५५ दशमलव ८ मिलिलिटर बर्षा रेकर्ड किय गया है । काठमाडू मे २३ दशमलव ५ मिलिमिटर पानी रेकर्ड किया गया है ।काठमाडू उपत्यका मे २० डिग्री सेण्डीग्रेड तापक्रम मापन किया गया है । रजधानी क जीवन कष्टकर बनता जा रहा है ।भारत के पश्चिम बगांल से आयी मौनसुन नेपाल के पुर्व मेची से प्रवेश करके पश्चिम महाकाली तक फैली हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed