लगातार वर्षा से देश भर का जनजीवन अस्त-व्यस्त,हवाइ उडान भी प्रभावित
तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण देश भर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । कुछ जिला मे वर्षा रुकने का नाम नही ले रही है वहाँ की स्थिति भयावह होती जा रही है । इस बिच लगातार हो रही वर्षा के कारण काठमाडू से विभिन्न जगह जानेवाले आन्तरिक हवाइ उडान भी प्रभावित हुआ है । त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल के आन्तरिक ड्युटी कार्यालय के अनुसार अभी काठमाडू से विराटनगर, पोखरा, सिमरा, तुम्लिङ्टार, भरतपुर सहित कइ जगहों जानेवाले उडान अभी तक नही जा पाये हैं । प्रधान्मन्त्री बाबुराम भट्टराइ को भी आज पोखरा जाने वक्त विमानस्थल पर काफी देर प्रतिक्षा करना परा हलाकि कोए भी उडान अभी तक रद्द नही किया गया है ।
मौसम पूर्वानुमान महाशाखा काठमाडू के मौसमविद् राजुधर प्रधानाङ के अनुसार आज देश भर वर्षा जारी रहेगी ।उनके अनुसार अभी दो दिन त्क वर्षा होती रहेगी । अभी तक सबसे ज्यादा पानी पोखरा मे ५५ दशमलव ८ मिलिलिटर बर्षा रेकर्ड किय गया है । काठमाडू मे २३ दशमलव ५ मिलिमिटर पानी रेकर्ड किया गया है ।काठमाडू उपत्यका मे २० डिग्री सेण्डीग्रेड तापक्रम मापन किया गया है । रजधानी क जीवन कष्टकर बनता जा रहा है ।भारत के पश्चिम बगांल से आयी मौनसुन नेपाल के पुर्व मेची से प्रवेश करके पश्चिम महाकाली तक फैली हुई है ।