एसईई पूरक परीक्षा साउन २६ गते से
३ जुलाई, काठमांडू । माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (एसईई) का पूरक परीक्षा साउन २६ और २७ गते सञ्चालन होगा । बोर्ड ने बुधवार एक सूचना प्रकाशित कर दो विसीय मौका परीक्षा का तालिका सार्वजनिक किया है ।
बोर्ड ने जानकारी दिया कि मौका परीक्षा में सैद्धान्तिक दो विषय तक ‘सी’ वा ‘सी’ से नीचे का ग्रेड लाने वाले नियमित विद्यार्थी सहभागी हो सकते हैं । २ विषय में अनुपस्थित विद्यार्थी भी मौका परीक्षा में सहभागी हो सकते हैं ।
बोर्ड के अनुसार, साउन २६ गते १ विषय और २७ गते दो विषय का ग्रेड वृद्धि करने की इच्छा से परीक्षा होगी । इससे पहले बोर्ड ने विषय अनुसार परीक्ष ले रहा था परन्तु इस बार सिर्फ दो दिन ही परीक्षा लेगा ।
परीक्षा में सहभागी होने के लिये १५ गते साउन तक आवेदन फारम भरने का समय सीमा बोर्ड ने निश्चित कर दिया है ।
बोर्ड ने जानकारी दिया कि मौका परीक्षा में सैद्धान्तिक दो विषय तक ‘सी’ वा ‘सी’ से नीचे का ग्रेड लाने वाले नियमित विद्यार्थी सहभागी हो सकते हैं । २ विषय में अनुपस्थित विद्यार्थी भी मौका परीक्षा में सहभागी हो सकते हैं ।
बोर्ड के अनुसार, साउन २६ गते १ विषय और २७ गते दो विषय का ग्रेड वृद्धि करने की इच्छा से परीक्षा होगी । इससे पहले बोर्ड ने विषय अनुसार परीक्ष ले रहा था परन्तु इस बार सिर्फ दो दिन ही परीक्षा लेगा ।
परीक्षा में सहभागी होने के लिये १५ गते साउन तक आवेदन फारम भरने का समय सीमा बोर्ड ने निश्चित कर दिया है ।
Loading...