Fri. Mar 29th, 2024

मिथिलांचल में झुलनोत्सव का उमंग

५ अगस्त, जनकपुर । जनकपुरधाम के अधिकांश मठ मन्दिर में भजन किर्तन सहित झुला महोत्सव मनाया जा रहा है । प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सनातन धर्मावलम्बियों मठ मन्दिर में झुला महोत्सव धूमधाम के साथ मना रहे हैं । यह झुलनोत्सव श्रावन शुक्ल के तृतीया तिथि से शुरु होकर पूर्णिमा तक मनाया जाता है ।
जनकपुरधाम के जानकी मन्दिर, राम मन्दिर, मटिहानी के लक्ष्मीनारायण मन्दिर लगायत धनुषा, महोत्तरी, सिरहा, सर्लाही जिला स्थित मठ मन्दिरों में बडे धूमधाम के साथ झुलनोत्वसव पर्व मनाने की परम्परा है । इसमें सभी मन्दिरों में देवी देवताओं के प्रतिमा को विशेष सुसज्जित सिंहासन में बैठाकर झुलाने का परम्परा है ।
झुला के समयावधि के अन्दर विभिन्न प्रकार के नाच गान, नाटक, भजन , किर्तन इत्यादि समारोह मनाते हुये लोक कथाओं का वाचन उवं श्रवण किया जाता है । साथ ही राधा कृष्ण का झांकी भी दिखाया जाता है । प्रत्येक शाम को भक्तजनों की भीड होती है । जानकी मन्दिर में तो और भी भव्य रुप से झुलनोत्सव मनाया जाता है । वहां कजरी और झुला गीत भी गाया जाता है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: