आजतक का सनसनीखेज खुलासा ISI कर रहा है एजेंटाें की भरती कनेक्शन के तार नेपाल से भी
भारतीय न्यूज चैनल आजतक ने एक स्टिंग आपरेशन के द्वारा सनसनीखेज खुलासा किया है । आजतक के अनुसार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ खौफनाक साजिश रच रहा है. पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI ने चार देशों में भारत में अपने एजेंटों को भर्ती करने का अभियान छेड़ दिया है. इस नाकाम साजिश में पाकिस्तानी दूतावास की साठगाठ भी सामने आई है. आजतक की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने जब एक आईएसआई एजेंट का स्टिंग ऑपरेशन किया तो उसके खतरनाक इरादे सामने आ गए.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान बदले की आग में भड़क रहा है. भारत को दहलाने के लिए ISI एजेंटों की भर्ती कर रहा है. पाकिस्तान ये एजेंट दुबई, नेपाल, माले और श्रीलंका और भारत में भर्ती कर रहा है. दावा ये भी है कि इन एजेंट्स को दुबई के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल करवाया जाता है. आजतक की एसआईटी ने जब तहकीकात शुरू की तो हमारे सामने वो शख्स टकराया जो था आईएसआई का एजेंट.
नजीर अहमद भट नाम का आईएसआई का एजेंट कश्मीर के श्रीनगर का रहने वाला है. आजतक की खुफिया टीम से नजीर अहमद भट की मुलाकात दिल्ली के एक होटल में हुई. आजतक के अंडरकवर रिपोर्टर इस आईएसआई एजेंट से मिले. जब हमने इस शख्स के कनेक्शन के बारे में पूछा तो इसने कहा कि पाकिस्तान आर्मी जावेद इकबाल रामदे नाम के शख्स से इसकी पहचान है.

इस आईएसआई एजेंट ने यह भी माना कि ISI के अधिकारियों से भी इसके ताल्लुकात हैं. बातचीत के दौरान नजीर ने ये कहकर चौंका दिया कि पाकिस्तानी एंबेसी से ही आईएसआई एजेंट नियुक्त करने और कश्मीर में आतंकियों को फंडिग देने का काम होता था. इस शख्स ने माना कि कश्मीरी अलगाववादियों को पाकिस्तानी दूतावास से सीधे फंडिंग की जाती थी. नज़ीर ने खुलासा किया कि ISI ने कुछ सालों में हिंदुस्तान के कई हिंदू लड़कों को भी अपना एजेंट बनाया है. इस शख्स ने माना कि वह पाक में बैठे अपने आकाओं से सैटेलाइट के जरिए बात करता है. इसलिए भारतीय एजेंसियां उसके बातचीत को रिकॉर्ड कर नहीं पाती है. नजीर अहमद ने कहा कि ISI को जिस शख्स में दम नजर आता है उसे लेने का मौका वे नहीं चूकते हैं.
इस शख्स ने कहा कि मोस्ट वांटेड आतंकी सलाउद्दीन से भी उसके रिश्ते हैं. सलाउद्दीन जम्मू-कश्मीर का कुख्यात आतंकी है. इस आईएसआई एजेंट ने दावा किया कि वो दुबई के रास्ते पाकिस्तान ले जा सकता है, जहां वो हमारी मुलाकात ISI के सभी लोगों से करवा देगा. नजीर ने ISI के सीनियर लोगों से हमारी मुलाकात करवाने के लिए उसने हमारे सामने चार जगह के ऑप्शन रखे. ये लोकेशन थे दुबई, नेपाल, माले और श्रीलंका.
नजीर ने दावा किया कि वो आईएसआई एजेंट से हमारी मुलाकात नेपाल में स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी के भीतर करवाएगा. इस आईएसआई एजेंट से बातचीत में जाहिर हो गया कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर एजेंटों की भर्ती कर रहा है.
आजतक से साभार