Thu. Mar 28th, 2024

स्थानीय युवाओं द्वारा भिजिट लहान महोत्सव २०२०



मनोज बनैता, सिरहा, २३फरवरी । लाहानके युवाओं द्वारा ” हाम्रो लहान समृद्ध लहान ,पर्यटन सहितको सुन्दर नगर निर्माण हाम्रो अभियान ” नामक मूल नाराके साथ भिजिट लहान महोत्सव २०२० का आयोजना किया जारहा है ।

शनिवारको कियागया एक पत्रकार सम्मेलन मे यह जानकारी दिई गयी कि लोकप्रिय जनसेवा केन्द्र लहान ३ ईस महोत्सव का आयोजन कररही है । आयोजक के अनुसार इसी फागुन माहमे १६ से २६ गते तक यह महोत्सव चल्नेवाली है ।

लोकप्रिय जनसेवा केन्द्रका अध्यक्ष ज्ञान कुमार महतो ने दिए जानकारी के मुताविक महोत्सव लहान ३ होस्पिटल चौक से करिब २०० मिटर दक्षिण लाहान-ठाढी सडक खण्डमे आयोजन कियाजारहा है । पत्रकार सम्मेलनमे आयोजक ने कहा कि कृषि तथा उपकरण, विभिन्न उपभोग्य सामान, लताकपडा, घरायसी तथा दैनिक प्रयोजनके लिए विविध सामग्री , परम्परागत भेषभूषा तथा संस्कृति जगेर्ना प्रदर्शनी आदि का प्रदर्शनी किया जाएगा ।

प्रवेश शुल्क ५० रुपैया रखागया है । महोत्सवमे हर दिन स्थानीय , राष्ट्रिय तथा अन्तराष्ट्रिय कलाकारोंका प्रस्तुति होनेका दावा किया जारहा है । महोत्सव उद्द्घाटन प्रदेश २ का मुख्य मन्त्रि लालबाबु राउत द्वारा होनेकी जानकारी मिला है । महोत्सवमे अभी कुल ६० स्टल है और जरुरत के हिसाब से बढानेका जानकारी आयोजक टिम ने दिई है ।

पत्रकार सम्मेलनमे सम्मेलनका संयोजक जितेन्द्र महतो,महोत्सवका संयोजक चन्द्र नारायण कुशवाहा , उपाध्यक्ष ललित नारायण महतो सहित लहान ३ का वडा अध्यक्ष राम दयाल महतो , राम प्रकास सिंह लगायतका उपस्तिथी रहा था ।



About Author

यह भी पढें   सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा प्रवीण मिश्रा की असामयिक मृत्यु एक अपूरणीय क्षति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: