Fri. Mar 29th, 2024

८ अप्रैल, काठमांडू । विश्वव्यापी महामारी के रुप में फैला कोरेना के वाइरस के कारण विश्व में लगभग एक अरब से अधिक लोगों का रोजगार खतरा में है । कोरोना वाइरस के कारण अभी संसार भर के अधिकांश देशों में लकडाउन की स्थिति है । जिसके कारण लगभग ३ सौ करोड जनता घर के अन्दर है ।
कितने तो इस लकडाउन को के एक अवसर के रुप में ले रहे हैं तो कितने लोग तो भारी दुर्दशा का सामना कर रहे हैं । क्योंकि बहुत सारे लोगों की रोजगारी गुम जाने की खतरा है । जेनेभा स्थित अन्तर्राष्ट्रीय लेबर अर्गनाइजेशन ने जानकारी दी कि कोरोनावाइरस फैलने के कारण जो लकडाउन की स्थिति है उससे लगभग एक अरब से अधिक लोगों की रोजगारी खतरा में है ।
उक्त संस्था ने बताया कि इस लकडाउन के कारण बहुत सारे लोगों का वेतन भी काटने की खतरा सृजना हो गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: