Thu. Mar 28th, 2024

सावित्री बस्नेत वीरेन्द्रनगर। सर्र्खेत जिला के सदरम¬काम वीरेन्द्रनगर स्थित एसओएस सामाजिक सेवा केन्द्र द्वारा ६ महिनों तक संचालित सिलाई कर्टाई तालिम में सफल सहभागीयों नेतालिम सें सिका हुआ सीप को व्यवसाय में उपयोग करने का प्रतिवद्धता व्यक्त किया है ।रविवार वीरेन्द्रनगर मे आयोजित समापन एवम् प्रमाण पत्र और



Traing Closing ceremony surkhet
तालिम का सीप व्यवसाय मे लगानेका प्रतिवद्धता

पुरस्कार वितरण कार्यक्रममे सहभागी महिलाओं ने ऐसा विचार व्यक्त किया था ।कार्यक्रम मे सहभागीयों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए एसओएस बालग्राम सुखर्ेत के सहायक निर्देशक सुशील ज्ञवाली ने तालिम सें सिका हुआ सीप को अपना ही व्यवसाय में प्रयोग करके आर्थिक रुप मे आत्मनिर्भर होने के लिए सहभागी महिलाओं को आग्रहकिया । बालग्राम के सहायक निर्देशक ज्ञवाली ने एसे ही तालिमों को निरन्तरता देकर विपन्ननिम्न एवम् एकल महिलाओं को सीप प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाने का अपना संस्थाकालक्ष्य बताया ।उक्त अवसर पर अध्यक्ष के आसन सें स्थानीय समाजसेवी निलकण्ठ खनाल ने तालिम सेंप्राप्त किया गया ज्ञान को व्यवहारिक रुप में कार्यान्वयन करने का सलाह दिया और कहा किहाँसिल किया गया सीप को सदुपयोग करने के लिए अनुरोध किया था ।इसी ही तरह कार्यक्रम में सामाजिक सेवा केन्द्र के प्रमुख एवम् कार्यक्रम संचालकश्याम क्षेत्री नेे व्यवसायिक रुप में इस सिलाइ कटाइ कार्यको निरन्तरता देने के लिर्एर्इच्छुक प्रशिक्षार्थी महिलाओं को समूह बनाकर आएँगे तो कुछ आर्थिक सहायता करने कावचनवद्धता व्यक्त किया ।कार्यक्रम में प्रशिक्षक गगन नेपाली और पत्रकार प्रकाश पन्त ने भि प्रमाण पत्र वितर ण किया था । तालिम मे ३३ जना महिला सहभागी थे । केन्द्र प्रमुख श्याम क्षेत्री नेंजानकारी दिया कि तालिम के लिए एक लाख पचास हजार रुपैयाँ खर्च हुआथा । उक्त अवसर पर सहभागी प्रशिक्षार्थी के ओर सें हरिमाया सुवेदी ने अपना ६ महिने तालिम का अनुभव सुनाकर भविष्य में तालिम में सिका हुआ ज्ञान और सीप को व्यवसायिक काम मे प्रयोग करने के लिए सामाजिक केन्द्र सें आर्थिक सहयोग के लिए आग्रह किया था । कार्यक्रम मे तालिम अवधि में नियमित आनेवाले प्रशिक्षार्थी गीता नेपाली, अनुशासित प्रशिक्षर्थी हरिमाया सुवेदी और ललिता सुनार को उत्कृष्ट सहभागी के रुप में पुरस्कार प्रदान किया गया था ।



About Author

यह भी पढें   वित्तीय सूचकांक में अब्बल स्ट्याण्डर्ट चार्टर बैंक, पांचवीं बार ‘ट्रिपल ए रेटिंग’
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: