भारत नेपाल मैत्री समाज ने किया करोना योद्धा को सम्मानित
माला मिश्रा जोगबनी। भारत नेपाल मैत्री समाज करोना योद्धा को जोगबनी थाना प्रंगण में सम्मानित किया । सम्मानित होने बालो में फारबिसगंज का डीएसपी मनोज कुमार , जोगबनी थानाध्यक्ष अफताब अहमद , सब इंस्पेक्टर जीवेश ठाकुर , सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी , सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,डॉक्टर सैकत तरफदार व पत्रकार अशोक झा , मेराज सिद्दीकी , सुदीप भारती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए संस्था के ओर से सभी मास्क भी मास्क दिया गया । संस्था के ओर से बताया गया कि इस महामारी के समय मे जब सब लोग घर मे है डॉक्टर , पुलिसकर्मी , मीडियाकर्मी सक्रिय रह सेवा दे रहे है। बात दे कि उक्त संस्था भारत नेपाल मैत्री समाज लॉक डाउन में असहाय, गरीब लोगों को राहत सामग्री भी बितरण कर रहे है । इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मी रोहन श्रीवास्तव ,राजा वाशिम अंसारी ,आनन्द साह ,मुस्ताक आलम ,प्रेम शर्मा भी मौजूद थे । इसके अलावा इस अवसर पर भारत नेपाल मैत्री समाज का अध्यक्ष वरुण मिश्रा, ब्राह्मण महासभा का अध्यक्ष हरेराम चौधरी , मैथिली विकास परिषद का अध्यक्ष डॉ अमरनाथ झा , उदित नारायण झा , गणेश चौधरी , सुनील झा , अरुण सिंह , मकसूदन सिंह ,श्याम पासवान ,मोहम्मद तकबीर ,श्याम कुमार , सुगानंद पासवान व पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद थे ।