Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

काठमांडू में गैस सिलिण्डर विस्फोट, एक घायल

काठमांडू, १२ सितम्बर । काठमांडू स्थित कागेश्वरी मनोहरा नगरपालिका वार्ड नं. ९ महाङटार स्थित एक घर में गैस सिलिण्डर विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल होग गए हैं । महानगरीय पुलिस परिसर काठमांडू के अनुसार घटना में स्थानीयबासी ४८ वर्षीया मिरा जोशी घायल हो गई है ।
घटना आज सुबह ६ बजे की है । पुलिस ने कहा है कि घायल मिरा को उपचार के लिए कीर्तिपुर स्थित घर में भर्ती की गई है और घटना संबंधी अधिक अनुसंधान हो रही है ।

यह भी पढें   आईसीसी विश्वकप क्रिकेट नेपाल और यूएई बीच मुकाबला

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *