कुछ मधेशी नेता मधेशी का ही अहित कर रहे हैं : उपेन्द्र यादव
१८,अप्रिल,माला मिश्रा, बिराटनगर
तीन प्रमुख बड़ी राजनीतिक पार्टी और कुछ मधेशी दल के कारण ही आज मधेशी समाज अपने अधिकार पाने से वंचित है। उपरोक्त बातें मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बिराटनगर में फोरम नेपाल के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा इन बड़ी राजनीतिक दल तथा मधेशी मोर्चा के सहमति के कारण आज देश संकट में फंसा हुआ है। श्री यादव ने कहा कि 33 दल के विरोध रहते संविधान सभा का निष्पक्ष चुनाव नही हो सकता। उन्होंने कहा कि कुछेक मधेशी पार्टी के नेता कुर्सी के मोह में मधेशी जनता का अहित कर रहे है।