Thu. Mar 28th, 2024

kath५ चैत,जनकपुर, कैलास दास। जलेश्वर से काठमाडू ले जा रहा ना.४ ख ३५६० नम्वर का शिवरथ बस मे अवैध काठ लेकर जाते समय काठ सहित बस को वन कार्यालय धनुषा ने पुलिस के सहयोग से अपने नियन्त्रण मे लिया है । बुधवार को रात्रि मे बस को रोक लिया गया ।



बस मे ३३ थान साल काठ रखा था जिल्ला वन कार्यालय धनुषा के सहायक वन अधिकृत सुरेश शर्मा ने यह जानकारी दी है ।

बस का चालक हेमराज सुनवार को भी नियन्त्रण मे रखा गया है । लालगढ रेञ्जपोस्ट के प्रमुख सुरेश सिंह के नेतृत्व मे बसको चेक जाँच किया गया था ।  यात्रीयो से खचाखच भरा बस पुलिस के नियन्त्रण मे आने से सवार यात्री विचल्ली मे पड गया । लेकिन कुछ ही समय के बाद सवार यात्रीयो को दुसरे बस मे गणतव्य स्थल तक भेजा गया रेञ्जरपोष्ट के प्रमुख सिंह ने टेलिफोन से यह जानकारी दी है ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल का चीन से महंगा ऋण लेना खतरनाक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: