Fri. Mar 29th, 2024

mala_mishara1 १६, अप्रिल,बिराटनगर,माला मिश्रा ।
मंगलवार को विराटनगर के बुधहाट चौक सिथत बी प्लट के व्यवसायियों ने नगर पालिका के समीप धरणा दे प्रदर्शन किया। पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा ट्राफिक व्यवस्थापन के उददेश्य से बी प्लट के सभी दुकान को 35 दिनों के अन्दर खाली करने का सूचना प्रकाशित किया था। सब्जी मंडी तथा गुदड़ी बाजार व्यवस्थापन समिति विराटनगर का सचिव साहब अहमद गुडडू एकीकृत नेकपा माओवादी का सुरेन्द्र दूबे, खुद्रा बाजार संघ मोरंग का अध्यक्ष संजय मंडल तथा इनामुल अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा है कि हमलोग विकास विरोधी नही है लेकिन अचानक इस तरह के कार्रवार्इ से सैकड़ों परिवार के बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। इन लोगो ने नगर पालिका से वैकलिपक व्यवस्था देने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका के ए,बी,सी डी सभी प्लट के दुकानदान अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर समर्थन दिया। आन्दोलन पर उतरे व्यवसायियों ने बताया कि अगर नगर पालिका हमारी मांगों को गंभीरता से नही लेती है तो हमलोग उग्र आन्दोलन पर उतरेंगे। इन लोगों ने यह भी बताया कि हमारी समस्या की एक ज्ञापन पत्र मोरंग के जिलाधिकारी तारानाथ गौतम को भी सौंपा गया है।mala_mishra



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: