Sat. Dec 7th, 2024

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख के पार

वाशिंगटन, एपी।

अमेरिका लगातार कोरोना वायरस से लड़ रहा है। यहां पर मौत का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कोरोना के चलते जान गंवाने वाले इन लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। वह व्हाइट हाउस में आज एक मिनट का मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि बाइडन प्रशासन संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों लोगों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रथम मिला जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित उनके पति डग एमहॉफ (Doug Emhoff) भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह के दौरान वह सभी मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे।

यह भी पढें   विराटनगर किंग्स की शानदार जीत

जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, संक्रमण के चलते एक साल में करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई है। मृतकों की यह संख्या कंसास सिटी, मिसौरी और अटलांटा शहर की आबादी के बताई जा रही है। बता दें कि अमेरिका में 19 जनवरी 2021 को संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख पार हो गई थी। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशसान के दौरान राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी दिनों में चार लाख मृतकों की संख्या होने पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। यही नहीं इस वायरस से ट्रंप भी खुद नहीं बच पाए थे, हालांकि बाद वह ठीक हो गए थे ।अमेरिका में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला फरवरी, 2020 में सामने आया था। इस दौरान कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: