चितवन : माडी अयोध्यापुरी में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति रखी गई
चितवन।
चितवन के माडी अयोध्यापूरी में नवनिर्मित मन्दीर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति रखी गई । हजारौं की उपस्थिति में माडी नगरपालिका वडा नं. ९ स्थित कृष्णनगर में मूर्ति रखी गई है । सोलह लाख की लागत में मूर्ति का निर्माण किया गया है ।
बाद में इस मूर्ति को मूल मन्दिर बना कर रखने की योजना रहने की जानकारी अयोध्याधाम प्रचारसमिति के संयोजक श्री दवाडी ने दी ।
कार्यक्रम में संस्कृति तथा पर्यटनमन्त्री भानुभक्त ढकाल, प्रदेश नं. २ के प्रमुख राजेश अहिराज, बागमती प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री डोरमणी पौडेल, चितवन निर्वाचन क्षेत्र नं. २ के सांसद कृष्णभक्त पोखरेल आदि की उपस्थिति में मन्दिर में मूर्ति रखी गई । कार्यक्रम में बोलते हुए संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्यनमन्त्री भानुभक्त ढकाल ने कहा कि माडी के अध्योयापूरी में भगवान राम के जन्म होने का यथेष्ट प्रमाण है।
गत असार २९ गते प्रधानमन्त्री ओली द्वारा राम का जन्म माडी के अयोध्यापुरी में होने की अभिव्यक्ति के बाद यहाँ राम मन्दिर स्थापना प्रक्रिया शुरू हुई थी । प्रधानमन्त्री ओली के निर्देशन में तीन महिना पहले ही बालुवाटार में राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति बनाई गई थी ।