सर्लाही में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार एक युवक की मौत
सर्लाही, १ अप्रील । सर्लाही में एक यात्रु बस की दस्तक से मोटरसाइकिल में सवार १ व्यक्ति की मौत हो गई है । गोडैता नगरपालिका–५ रामवन स्थित गडहिया से हरकठवा की ओर जा रहे ना ४ ख १०८९ नम्बर की बस ने अनटेस्ट (नम्बर बिना) के मोटरसाइकिल को आज (शनिबार) सुबह टक्कर दिया था ।
सर्लाही पुलिस के अनुसार मोटरसाइलिक में ३ व्यक्ति सवार थे । ३ व्यक्तियों में से रौतहट जिला गढीमाई नगरपालिका–८ निवासी २६ वर्षीय जयचन्द्र साह की मौत हो गई है । मोटरसाइकिल में सवार गढीमाई नगरपालिका–८ के ही ३५ वर्षीय बिगु साह और ९ वर्षीय विनेशकुमार साह घायल हो गए हैं । घायलों की उपचार बरहथवा अस्पताल में हो रहा है ।