लघु फ़िल्म ‘दी चैंपियंस’ की शूटिंग शुरू हो गई है बता दें कि फ़िल्म निर्देशक अपूर्व श्रीवास्तवा व

दिनांक 09/07/2022 को समर्पण फिल्म्स जो की ब्रांच है समर्पण एन जी ओ की और टीम क्रिटिविटी अड्डा के क्षत्रों द्वारा लघु फ़िल्म ‘दी चैंपियंस’ की शूटिंग शुरू हो गई है बता दें कि फ़िल्म निर्देशक अपूर्व श्रीवास्तवा व सिनेमाटोग्राफर अभिषेक गुप्ता, आर्ट डायरेक्टर और सिनेमाटिक एक्शन शॉट सत्यम, कैमरा मेन शिवा, प्रोडक्शन असिस्टेंट कबीर शर्मा व अन्य टीम के द्वारा शूटिंग गणेश पूजन से शुरुआत करी फ़िल्म मे अभिनेत्री ममता यादव है जो कि एक हाई क्लास प्रोफाइल से ‘करन’ ज़ैद हाश्मी की माँ का किरदार निभा रही है। तहा और दूसरी तरफ गोलू और फैज़ जो की आम सरकारी स्कूलों के छात्र है दिल्ली से कास्ट किये इसमें लोगों ने भाग लिया परन्तु ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमे असली किरदारों को भी फ़िल्म मे रूबरू करवाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट की टीम का योगदान और इस फ़िल्म के निर्देशक की सालों की संघर्ष और शोध के बाद दी चैंपियंस की कहानी मिली जिसकी झलक जल्द ही आपको ओ. टी. टी. और भारतीय व अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवालों के दौरान देखने को मिलेगी।


