Thu. Mar 28th, 2024

tharuसन्दिप कुमार बैश्य. अगहन २८ गते , बर्दिया
लैंगिक हिंसा बिरुद्ध पाँच बर्षे रणनीति तथा कार्ययोजना कार्यन्वयन सहयोग कार्यक्रम अन्तर्गत आज थारु महिला उत्थान केन्द्र बदिर्या ने गुलरिया मे एक कार्यक्रम का आयोजना किया । एक दिवसीय बहस कार्यक्रम मे लैंगिक हिंसा अन्त तथा लैंगिक शशक्तिकरण के लिए सरोकारवालो निकायने केन्द्रमे बनाया गया पाँच बर्षे रण्ँनीति तथा कार्येजनाको दृढताके साथ कार्यान्वयन करने की प्रतिबद्धता ब्यक्त किया है  । कार्यक्रममे बोलते हुये बर्दियाके प्रमुख जिला अधिकारी डा.मानवहादुर विके ने जिला स्तर मे केन्द्र मे हुए रण्ँनीति कार्यन्वयनके लिए इस जिलामे रहे सरकारी कार्यलय प्रतिबद्ध रहेने को बताया  साथ ही उन्होने लैंगिक हिंसा मुक्त समाज निर्माण्ँके लिए घरसे लंगिक मैत्री  सम्बन्धमे जोड देनेके लिए आवश्यक है बताया । अधिबक्ता बीरबहादुर रोकायकें सहजीकरण्ँमे हुए उस कार्यक्रममे सरोकारवालो निकायके विभिन्न सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यलय का प्रतिनिधियो ने लैंगिक हिंसा बिरुद्ध के शुन्य सहनशीलता ही सभी का साझा प्रतबद्धता रहा है बताया  । लैंगिक हिंसा अन्त के लिए केन्द्रमे विभिन्न मन्त्रालय ने किया प्रतिद्धता जिल्लास्तरमे किस तरह कार्यन्वयन कर सकते है उस बिषयमे छलफलके लिए कार्यक्रमका आयोजना किया है थारु महिला उत्थान केन्द्र बदिर्याके कार्यकारी निर्देशक प्िरज्मासिं थारुने जानकारी दि ।

बर्दियामे बस दुर्घटनामे १२ लोग घायल
सन्दिप कुमार बैश्य
अगहन  २९ गते बर्दिया
पुर्व पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत बदिर्या के राष्टिय निकुञ्ज के अन्दर रहे कणर््ाँली चिसापानी पुलके नजदिक शुक्रबार सुबाह ६ बजे के आसपास बस दुर्घटना हानेपर  १२ लोग घायल हुए है ।नेपाल सरकारने लम्बे दुरी के यातायातके साधनमे  अनिवार्य रुपमे २   चालक राखनेका नियम बनाया है मगर नियमका पालना नही करने से बदिर्या मे शुक्रबार सुबह चालक के लापरवाही के  कारण बस दुर्घटना हुआ है ।  १२ लोग घायल मध्ये २ लोग का अवस्था गम्भिर है प्रहरी स्रोतने बताया है। पोखरासे महेन्द्रनगरके तरफ जारही  ना ३ ख ४५३५ नम्बरके बसका चालक निद लगजानेके कारण्ँ दुर्घटना हुआ होगा प्रहरीने बताया । घायल सबलोगोका नेपालगंज मेडिकल कलेज कोहलपुरमे दवा हो रही है जिला प्रहरी कार्यालय बदिर्याने जानकारी दि  । लम्बे दुरीके यातायातके साधनमे चालक निदमे आजनेके कारण्ँ दुर्घटना बढरहा है २  चालक राख्खा हुआ है या नही राख्खा हुआ है सरकारने अनुगमन समेत करना समेत शुरु किया है।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: