प्रचण्ड का कर्नाली जाने का कार्यक्रम स्थगित
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के सुरखेत में कर्नाली प्रदेश की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
नेकपा (माओवादी केन्द्र) के कर्नाली प्रदेश के प्रभारी काली बहादुर मल्ल ने बताया कि प्रचंड के कल एक घंटे तक सुरखेत आने की बात चल रही थी. मल्ल ने बताया कि कर्नाली प्रदेश की बैठक जारी रहेगी.
आज सुरखेत में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए 10 जिलों के जनप्रतिनिधि, केंद्रीय सदस्य, जन संगठनों के केंद्रीय सदस्य, प्रांतीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में उप सचिव शक्ति बहादुर बसनेत व जनार्दन शर्मा शामिल होंगे। आज की बैठक में कर्नाली में चुनाव में माओवादियों द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन से 10 जिलों पर रिपोर्टिंग का कार्यक्रम है.