उपेन्द्र यादव आज की बैठक में शामिल नहीं होने के कारण गठबंधन की बैठक स्थगित
काठमांडू, १० सितंबर । सत्तारुढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है । गठबंधन के प्रमुख दल जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव आज की बैठक में शामिल नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित किया गया है ।
बैठक कल सुबह ८ बजे से होगी तबतक के लिए बैठक को स्थगित किया गया है ये जानकारी जसपा के प्रवक्ता मनीष सुमन ने दी है ।
मंसिर ४ को होने वाले प्रदेश और प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए सीट के बँटवारे को लेकर प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में आज ४ बजे गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई थी । काठमांडू में होने के बाबजूद बहुत से नेता समय पर बैठक में नहीं आ पाए । शाम के ६ बजे तक नेताओं का आना जाना लगा रहा । इस बैठक में जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की प्रतीक्षा करते हुए बहुत देर तक सबने उनकी राह देखी लेकिन उपेन्द्र यादव नहीं पहुँचे । जसपा के प्रवक्ता मनीष सुमन ने बताया कि उपेन्द्र यादव जनकपुर से आने वाले थे और हवाई उड़ान डिले होने के कारण नहीं आ सकें । इसी कारण कल सुबह ८ बजे से बैठक शुरु होगी और उस समय तक के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया है ।