शमशेर द्वारा लिए गए नाम वाले व्यक्तियों को समिति ने बुलाया है
काठमांडू, १५ सितंबर ।
प्रधानन्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर पर लगे महाभियोग की छानबीन के लिए बने समिति ने सर्वोच्य के न्यायाधीश, पूर्व न्यायाधीश ,और वकीदों को बयान के लिए बुलाया है ।
समिति के प्रवक्ता लक्ष्मीप्रसाद गौतम के अनुसार सर्वोच्य न्यायाधीश दीपक कुमार कार्की, हरिकृष्णकार्की,ईश्वर खतिवडा, आनंद मोहन भट्टराई, प्रकाशमान सिंह राउत और हरि फुँयाल को उपस्थित होने के लिए कहा है ।
लेकिन सर्वोच्य अदालत के न्यायाधीशों ने समिति में उपस्थित होना उचित नहीं होगा ये फूलकोर्ट ने निर्णय किया है ।
इसके अलावे चार लोग पूर्वन्यायाधीश मीन बहादुर रायमाझी, अनुपराज शर्मा, कल्याण श्रेष्ठ और सुशील कार्की को भी संसदीय समिति में बुलाया गया है ।
चोलेन्द्र शमशेर ने अपने बयान के दौरान बद्रीबहादुर कार्की, वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भू थापा, हरिहर दाहाल, रमन श्रेष्ठ, चण्डेश्वर श्रेष्ठ और लीला मणी पौडेल को भी समिति ने पुछताछ के लिए बुलाया है ।
चोलेन्द्र ने अपने बयान में कहा कि इन सभी की बात नहीं मानने के कारण सभी मेरे खिलाफ हो गए और इतना कुछ हो गया ।