Sat. Sep 7th, 2024

DSC06833नेपालगन्ज, (बाँके) पवन जायसवाल, अषाढ १९ गते ।
बास के आयोजन में तथा बागेश्वरी गाविस के सहयोग में सम्पन्न जेष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होने के पश्चात प्रतिकृया मन्तव्य व्यक्त करते हुयें उपाध्याय ने ऐसा बताया कि उन्हे अपने जीवन में पहली बार ऐसा सम्मान मिला है। जेष्ठ नागरिक गोपाल प्रसाद उपाध्याय बाँके जिला के बागेश्वरी गाविस के निवासी हैं ।
उन्होंनें कहा कि गाविस में पहली बार जेष्ठ नागरिकों को सम्मान करने की  प्रक्रिया की बिकास हुई है मैं ज्यादा खुशी हूँ । इसी तरह दूसरे जेष्ठ नागरिक झुपलाल शर्मा ने जेष्ठ नागरिक कार्यक्रम अच्छा कार्यक्रम रहा है बताया ।
इसी तरह सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि तथा बागेश्वरी गाविस के सचिव एवं गाबिस अध्यक्ष उत्तम सिंह सोडी ने जेष्ठ नागरिकों को सम्मान करने के लियें में  गौरभान्वित हुआ हुँ बताया ।SAM_9365
कार्यक्रम के अतिथि नेपाली काग्रेस के गगन बहादुर बिक ने अपने  गाविस के जेष्ठ नागरिकों को अपने ही हाथों से सम्मान करके ज्यादा ही खशी हूँ बताया । नेकपा एमाले के झग प्रसाद पौडेल ने जेष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम प्रशंसा योग्य है कहते हुयें इस को निरन्तरता देने के लियें कहा । प्रमुख अतिथि तथा बागेश्वरी गाविस के सचिव एवं गाबिस अध्यक्ष उत्तम सिंह सोडी, नेपाली काँग्रेस के गगन बहादुर बिक, नेकपा एमाले के झग प्रसाद पौडेल, माओवादी के भीम राना, राप्रपा के श्याम कृष्ण श्रेष्ठ, रेडक्रस शाखा खजुरा उप–शाखा के सभापति जिवनाथ सापकोटा, दलित महिला संजाल की अध्यक्ष खगीसरा सुनार, नारी उत्थान केन्द्र खजुरा की अध्यक्ष झुपमाया जीएम, गाविस के सामाजिक परिचालक दीपा गौतम लगायत लोगों ने जेष्ठ नागरिकों को दोसल्ला ओढाकार, अबीर तथा प्रमाण पत्र सहित सम्मान किया ।
सम्मानित जेष्ठ नागरिकों में रेसम माया रुचाल, काशीराम कामी, टेक बहादुर रानाभाट, गोपाल प्रसाद उापध्याय, बदलु चमार लगायत २० लोग जेष्ठ नागरिकों कीे सहभागिता रही थी सम्मान कार्यक्रम के सञ्चालन बास के उपनिर्देशक हेमराज भट्ट ने किया था कार्यक्रम में स्वागत तथा उद्धेश्य के उपर प्रकाश बास के अध्यक्ष राजु लामिछाने ने डाला था ।
इसी तरह बाँके जिला के पुरैनी गाबिस में भी जेष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ पुरैनी गाविस के सहयोग तथा बास के आयोजन में सम्पन्न कार्यक्रम में १८ लोग जेष्ठ नागरिकों को सम्मान किया गया ।
सम्मानित जेष्ठ नागरिकों कें रहे झिनु पासी, चिन्ता पासी, रत्तिक कोरी, कबुतरा चमार, ससुल किंगरिया, रुकमणी गोडिया, आशाकली किंगरिया लगायत थे ।
सम्मानित जेष्ठ नागरिकों को कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जिल्ला विकास समिति के पूर्व सभापति ओम प्रकाशजंग राणा, एमाले के खिम बहादुर आले, मधेशी जन अधिकार फोरम लोकतान्त्र्रिक के पञ्चराम वर्मा, मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल के भगवती प्रसाद गोडिया, स्थानीय शान्ति समिति के संयोजक शिव कुमार वर्मा, कोपिला महिला सहकारी संस्था की अध्यक्ष खगिसरा रावत, साना किसान कृषि सहकारी संस्था के अध्यक्ष फन बहादुर गुरुँग  लगाएत लोगों ने  दोसल्ला, प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की सञ्चालन बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह ने किया था स्वागत केन्द्रीय सदस्य रज्जब अली बागवान ने किया था । कार्यक्रम के सभापतित्व पुरैनी गाबिस सचिव एवं अध्यक्ष दिलाराम राना ने किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: