कुशे अमावस्या के दिन पितृ तर्पण के लिए कुश किया एकत्रित
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। कुशे अमावस्या के दिन पर लोग खेतों में जाकर खुश उखाड़कर घर लाए हैं। आश्विन 10गते से लोग जनकपुरधाम के गंगानगर,धनुषा सागर ,नोचा पोखरि, अग्नि कुण्ड सहित अन्य सरोवरों में अपने पिता की आत्मा को शांति हेतु तर्पण करेंगे। इस अवसर पर भारत,बिहार के गया में पिंड दान हेतु भारत, नेपाल सहित पूरे विश्व से हिन्दू पहुंचते हैं।ऐसा जन विश्वास है कि गया में अपने पितरों को तर्पण करने से प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है।
Loading...