16 सितंबर को बीजीएफ आवासीय परिसर का भारत सरकार के गृहमंत्री करेंग उद्घाटन
माला मिश्रा वरीय संवाददाता हिमालिनी मैगजीन नेपाल । 16 सितंबर को एक सरकारी कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार अररिया पहुंच रहे हैं। यहां वे जोगबनी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) के समीप बॉर्डर गार्ड फोर्सेस (बीजीएफ) के लिए बनाये गये एकोमोडेशन यानी आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। यह एसएसबी अधिकारियों व जवानों के लिए बना है। यह जानकारी जोगबनी आईसीपी के
प्रबंधक रत्नाकर यादव ने दी। बताया की उक्त भवन में अधिकारी , महिला , जवान के लिए अलग अलग चार ब्लाक बनाए गए है ।
बता दें कि जोगबनी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन तीन साल पूर्व हो चुका है। 21 जनवरी 2020 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आईसीपी का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली ने किये थे।