Fri. Oct 11th, 2024

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम स्वदेश वापस

काठमांडू, ५ अक्टूबर । १९वें एशियाली खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागी हाहेकर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम स्वदेश वापस हो गई है । क्वाटर फाइनल में भारत के साथ पराजित होने के बाद आज क्रिकेट टीम नेपाल आई है । टोली को त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया है ।
क्रिकेट टीक मे कप्तान रोहित कुमार पौडेल ने कहा कि खेल अपेक्षा अनुसार नहीं हो सका, लेकिन प्रस्तुति सन्तोषजनक रहा है । पौडेल का मानना है कि अंतिम ओभर में फिल्डिङ में जो कमजारी हुई उसे कारण भारत से पराजित होना पड़ा ।
क्रिकेटर दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने कहा कि खेल में जो रेकर्ड ब्रेक हुआ है, उससे उन्हें खुशी है । उन्होंने मंगोलिया विरुद्ध की खेल में सर्वाधिक कम बल में अर्धसतक का रेकर्ड ब्रेक किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: