संघीय संसद के तीन समितियों की बैठक आज
काठमांडू, माघ २५ –संघीय संसद के तीनों समिति की बैठक आज होगी । संसद सचिवालय के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सूचना प्रविधि समिति, राष्ट्रीय सरोकार तथा समन्वय समिति और दीर्घ विकास तथा सुशासन समिति की बैठक होने वाली है ।
शिक्षा समिति में सुरक्षण मुद्रण विधेयक के सम्बन्ध में भी बहस होगी । साथ ही राष्ट्रीय सरोकार समिति में १६ वें पञ्चवर्षीय योजना में दीर्घ विकास लक्ष्य तथा लैङ्गिक मैत्री दृष्टिकोण से निर्माण में समावेश करने के लिए सुझावों के सम्बन्ध में भी बहस की जाएगी ।
इसके अलावे दर्घ विकास समिति में संघीय संसद भवन निर्माण को लेकर हाल तक के प्रगति के सम्बन्ध में भी बहस की जाने के बारे में संसद सचिवालय ने जानकारी दी है ।