ग्लोबल आइएमई बैंक का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
काठमांडू, फागुन २५– ग्लोबल आइएमई बैंक के ४१ शाखाओं ने एकसाथ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम करने की आयोजना की है । संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत वित्तीय पहुँच से बाहर रहे विभिन्न लक्षित वर्गो को पहचान कर बैंक ने एकसाथ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का सञ्चालन किया है ।
कार्यक्रम में कृषक, लघु, छोटे तथा मध्यम उद्यमी, मजदुर, वैदेशिक रोजगारी में जाने वाले व्यक्ति, विद्यार्थी, महिला, विप्रेषण प्रापक तथा स्थानीय युवा–युवतीयों की सहभागिता होगी । बैंक के अनुसार पाँच हजार से ज्यादा व्यक्तियों को बचत, कर्जा, रेमिट्यान्स, डिजिटल बैंकिङ, बिमा, लगानी, अतिरिक्त बैंकिङ सेवा, वित्तीय ठगी और वित्तीय अनुशासन सम्बन्धी विषय वस्तु के बारे में जानकारी दी जाएगी ।