बुढानीलकण्ठ में कांग्रेस पदाधिकारी बैठक जारी
काठमांडू, फागुन २६ – नेपाली कांग्रेस के पदाधिकारी बैठक चल रही है । राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के उम्मीदवारी के विषय में चर्चा के लिए पूर्वपदाधिकारी सहित की बैठक चल रही है । पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा के निवास बुढ़ानीलकण्ठ में चल रही बैठक में उम्मीदवारी दे या नहीं इस विषय का भी निर्णय लिया जाएगा इसके साथ ही, उम्मीदवारी देने की अवस्था में किसे उम्मीदवार दें इसे लेकर भी नेताओं ने कहा कि चएक चर्चा की जाएगी ।
Loading...